सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या प्रवास के दूसरे दिन आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के अध्यक्ष पूज्य महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी से श्री मणिराम दास छावनी में जाकर मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य होने की कामना की। वहां से उपस्थित संतों से भी बातचीत किया तथा सभी का हाल-चाल जाना। मा0 मुख्यमंत्री जी अगले चरण में कारसेवक पुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय जी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि श्री राय द्वारा अपने आंख का आपरेशन कराया गया है उनके भी शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अगले चरण में भक्तमाल पीठाधीश्वर पूज्य कौशल किशोर दास मुलाकात की तथा वे आज कल कुछ अस्वस्थ्य चल रहे है उनके भी स्वस्थ की कामना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का अयोध्या आगमन पर लगभग संतों से मिलने के लिए कार्यक्रम बनाते रहते है उसी की कड़ी में मुख्यमंत्री जी संतों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विगत 19 मार्च को तथा 04 मई को अयोध्या भ्रमण पर आये थे उस समय भी अयोध्या के संतों से मुलाकात की थी।उक्त अवसर पर कृषिध्प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार सहित आदि अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति, विधायकगण आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने भी मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि इसी प्रकार समय≤ पर उनको सूचनायें आदि उपलब्ध करायी जाती रहेंगी।