सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर: केंद्रीय इंजीनियरिंग सहकारी समिति का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष काली सहाय पाठक सभापति व रवि मिश्र उपसभापति चुने गए।निदेशक मंडल में लंभुआ से रामयज्ञ पाठक, मुसाफिरखाना शिवशंकर उपाध्याय, किरन पांडेय व व्यक्तिगत सीट से राजकिशोर,सदर तहसील मंगरू, बल्दीराय से मुरलीधर शुक्ल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।निर्वाचन अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र दिया।सामान्य महिला के लिए आरक्षित कादीपुर तहसील से कोई नामांकन न होने के नाते पद रिक्त रह गया।इसके अतिरिक्त नरेंद्र पाठक को उप्र राज्य निर्माण सहकारी अमेठी संघ लि. लखनऊ, बसंत लाल तिवारी को प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन लखनऊ,काली सहाय पाठक को पीसीएफ लखनऊ, राज्य निर्माण एवं ग्राम विकास सहकारी संघ लि. व जिला सहकारी बँक के लिए प्रतिनिधि चुना गया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुववंशी ने बतारा निर्वाचन की घोषणा के दौरान सचिव रमाकांत तिवारी, अयोध्या प्रसाद पाठक,विजय मिश्र, इंद्र नारायण तिवारी, एलके दुबे आदि उपस्थित रहे।