Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

बीबीएयू में आयोजित हुई क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला

सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। बीबीएयू के अटल बिहारी सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से एनसीसी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने स्नातक और स्नात्तकोत्तर छात्राओं के क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम पर आयोजित वर्कशॉप में पहुंची मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि देश बाबा साहेब के मूल मन्त्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो से चल रहा है।उन्होने एनसीसी वाइस का उद्घाटन किया।वर्कशॉप कुल तीन सत्रों में हुआ।बीबीएयू में आयोजित वर्कशॉप उद्घाटन सत्र में कैप्टन डॉ. राजश्री ने कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा किया।कुल तीन सत्रों में वर्कशॉप हुई।पहले सत्र में क्षमता निर्माण विकास, दूसरे में प्रोफेशनल कैरियर,तीसरे सत्र में डिजिटल लिट्रेसी और सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा हुई।कुलपति डॉ. संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग विवि में अधिकतर कार्यक्रमों में हमारा सहयोग करता हैं।उन्होने विवि के एनआईआरएफ रैंकिंग में 42वीं रैंक आने का जिक्र करते हुए विवि के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उन्होने कहा कि नैक में उत्कृष्ट परिणाम आएंगे।उन्होंने बिरसा मुंडे के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बाबा साहेब के पावन मंदिर में सर झुकाकर प्रणाम करते हुए कहा कि विवि ने हमें बुलाया इसके लिए आभारी हूँ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्तित्व परिवेश और परिवार से प्राप्त करते हैं। वहीं कुछ लोग महापुरुषों से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने बाबा साहेब का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो से चल रहा हैं।आज बेटे और बेटियां समान रूप से आगे बढ़ रहे हैं। प्रत्येक छात्र और छात्राओं को प्रत्येक स्तर पर सजग रहना होगा। किसी तरह का भटकाव आपको भ्रमित कर देगा।उन्होंने कहा कि आप सभी को अपनी क्षमता और विशेषताओं को जानना होगा। विशेषताओं के माध्यम से आगे बढ़ना होगा। डॉ. अम्बेडकर ने बुद्धि विकास को ही मानव विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा माना हैं। उन्होंने ‘मै अबला नादान नहीं हूँ….. मै आधुनिक नारी का गान करते हुए छात्राओं में उत्साह भरा। उन्होंने अनुच्छेद 14 का भी जिक्र किया।उन्होंने कहा कि आज सरकार ने देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त कर दिया हैं। उन्होने कहा कि बीबीएयू का नाम देश में ही नहीं पूरे विश्व में आगे ले जाओ।मेजर विनीता पाठक ने कहा कि क्या हमें मुसीबत आती हैं तो तुरंत क़ानून और सिस्टम आ जाता हैं, तो नहीं न।उस समय आपका शरीर और आत्मविश्वास काम देगा।अंतिम समय तक आपका शरीर ही आपका साथ देगा।इसीलिए शरीर को स्वस्थ्य रखें।एक आदर्श भारत,श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना तभी हो सकती हैं, ज़ब स्त्रियों को बराबर भागीदारी हो। उन्होंने नैतिकता सीखने पर जोर दिया और कहा कि महात्मा गाँधी ने भी स्वयं अनुशासन रहने के समर्थक रहे।मंच का संचालन डॉ. अलका ने किया।कर्नल विनोद जोशी, डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी,लेफ्टिनेंट डॉ. मनोज डडवाल, एल.सी. मलैया, डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय, डॉ. अमित सिंह, डॉ. राज शरण शाही, अजय कुशवाहा,संजय सिंह, डॉ. लीना शरद शिम्पी, कोमल सिंह, शिशिर आदि मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot