Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

पुरानी पेंशन हम सबके बुढ़ापे का सहारा- हरि किशोर तिवारी।

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी व सुशील कुमार पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कुशल नेतृत्व में पेंशन रथ पूरे प्रदेश में गतिमान है। इसी परिप्रेक्ष्य में पेंशन रथ प्रतापगढ़ से होते हुये अमेठी पहुंचा। जहाँ शिक्षकों व कर्मचारियों ने फूल- माला से स्वागत किया। पेंशन रथ अमेठी होते हुए गौरीगंज डाक बंगला पहुंचा, जहाँ कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष सुभाष पाण्डेय व जिलामंत्री अजय सिंह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद- अमेठी व शिक्षकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष – धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रीराम सोनी- जिलामंत्री, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी के नेतृत्व ने पेंशन रथ के महानायक हरि किशोर तिवारी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभा आयोजित हुई।सभा का संचालन अजय सिंह – जिलामंत्री द्वारा किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए धीरेन्द्र प्रताप सिंह- जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने कहा पेंशन हमारा हक है ,हम सब इसे लेकर रहेंगे।हम सबकी लड़ाई केवल पेंशन के लिए ही नहीं है, यह लड़ाई शिक्षकों व कर्मचारियों के मान- सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है,जिलाध्यक्ष ने कहा पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष निर्णायक दौर में पहुँच गया है,आप सब एकता बनाये रखिये,2024 तक हम सबको पुरानी पेंशन अवश्य मिलेगी।हरि किशोर तिवारी- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन बहुत दिनों से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है। हमने समस्त संगठनों को एक मंच पर लाकर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का गठन करके इस लड़ाई को एक धार दिया है। आप सब धैर्य बनाए रखें और शत प्रतिशत की संख्या में कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देकर पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच को अपनी ताकत प्रदान करें वह दिन दूर नहीं जब आप सबको पुरानी पेंशन मिलेगी ही मिलेगी।उन्होंने आवाहन किया कि लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली हेतु 27 जून को चारबाग में आयोजित रैली में सभी कर्मचारी व शिक्षक शत प्रतिशत की संख्या में पहुंचकर सरकार को पुरानी पेंशन देने हेतु मजबूर करें। यही हम लोगों की सफलता है और यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में है 2024 तक पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। सुभाष पांडे ने सभी का आवाहन किया कि हम सब लखनऊ की सरजमीं पर 27 जून को पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करें और पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन को बहाल कराएं आप सब इतनी अच्छी संख्या पर आकर पेंशन रथ को सफल बनाया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।इस अवसर पर रजनीश भास्कर, अरविंद तिवारी ,विवेक शुक्ला, महेंद्र प्रताप मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह बघेल ,श्रीराम सोनी ,आशुतोष मिश्र, ओमेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, अश्वनी द्विवेदी सुरेश कनोजिया अमित पांडेय, पंकज शुक्ला दिलीप सिंह,अवनीश श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अम्बिका शरण खरे सहित हजारों शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot