Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक, तीन सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा

सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर। विगत दिवस एससी एसटी कोर्ट में मुख्तार अंसारी के सूटर पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी तथा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल अपराधी माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या होने से चिंतित बल्दीराय तहसील के अधिवक्ताओ ने बैठक कर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बल्दीराय को सौंपा है। बल्दीराय तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह ने की संचालन राधेश्याम श्रीवास्तव में किया बैठक को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह ने कहा कि माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कोर्ट परिसर में किया जाना कोर्ट की सुरक्षा में प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में किसी भी की हत्या होना कोर्ट की सुरक्षा में एक प्रश्न चिन्ह है। अधिवक्ता पवन दूबे ने कहा कि इन दिनों अपराधी या तो कोर्ट परिसर में मारा जा रहा है या पुलिस कस्टडी में न्यायालय में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है तहसील में होमगार्डों के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था है सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।बल्दीराय के समस्त अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देते हुए कहा है कि तहसील परिसर में गेट अथवा न्यायालय के पास पुलिस तैनात किए जाने की मांग की है इस अवसर पर तहसील बल्दीराय के बार एसोसिएशन के महामंत्री ध्रुव राज पांडे अनिल यादव, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष पवन द्विवेदी, बद्री शुक्ला, राजेश सिंह संजय सिंह बृजेश दूबे, अजय द्विवेदी , अंफालअहमद, आशीष सिंह सचिन सिंह, वीरभद्र दुबे, केके तिवारी, विमलेश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot