सहारा जीवन न्यूज
अमेठी : संग्रामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करौंदी में निकला 12 फुट लंबा विशालकाय अजगर वन विभाग के टीम लीडर जगराम के सहयोग से पकड़ लिया गया। इस दौरान अजगर पकड़े जाने की खबर सुनकर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के अशोक श्रीवास्तव के घर के सामने महुआ का पेड़ व कई बांस कोठ है। पिछले तीन दिनों से एक विशालकाय अजगर बार बार निकल रहा था और आहट सुनते ही वहीं बनी बिल में घुस जा रहा था। अशोक श्रीवास्तव ने इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर अकबर खान व वन दरोगा बृषकेतु श्रीवास्तव को दी।
सूचना पाते ही रेंजर व वन दरोगा ने अजगर पकड़ने वाली टीम के लीडर जगराम को मामले की सूचना देते हुए उसे पकड़ने के लिए निर्देशित किया।
टीम लीडर जगराम तत्काल करौंदी गांव पहुंचे तो अजगर को बैठे हुए देखा। जगराम को देखते ही अजगर बिल में घुसने का प्रयास करता तब तक जगराम व उनके साथी ने विशालकाय अजगर को पकड़ कर बोरे में भर लिया गया। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
टीम लीडर जगराम ने कहा कि पकड़े गए अजगर को जंगल में उसके अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया जाएगा।