दानिश आजाद ने की विशेष पसमांदा बुद्धिजीवी चिंतन बैठक
सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। लंबे समय से पसमांदा हितों के लिये संघर्षरत सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं पसमांदा बद्धिजीवीगण की संयुक्त चिंतन बैठक राजधानी के होटल जेमिनी काॅन्टीनेन्टल में आयोजित हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव एवं राजनीति में पसमांदा समाज की स्थिति तथा हाल ही में उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों के लिये फ्लैट रेट की घोषणा के प्रति योगी सरकार एवं मंत्री दानिश आजाद अंसारी को आभार एवं धन्यवाद दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने संगठन के द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में लिखित मांगों के अनुरूप कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव एवं प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव में पसमांदा बाहुल्य क्षेत्रों से जिताउ कार्यकर्ता को भाजपा द्वारा टिकट चयन में वरीयता, पसमांदा आयोग का गठन, सरकार अधीनस्थ विभिन्न आयोग/बोर्ड/निगम इत्यादि में चनय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बजट में बढ़ोत्तरी, स्काॅलरशिप स्कीम को जारी रखना, काटन उद्योग को बढ़ावा, पसमांदा को छोटे ऋण उपलब्ध कराना, देश के सभी मदरसों को मान्यता प्राप्त विद्यालय में परिवर्तित करना, सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा, पसमांदा कन्या विवाह योजना इत्यादि विषयक मांगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से पूरा करना है। बोले कि योगी सरकार समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है तथा किसी के साथ किसी भी स्तर का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। बोले कि रमजा़न के पवित्र माह में रोज़ेदारों के बीच बैठक कर आगामी चुनाव की चिंता इस बात का प्रमाण है कि देश का पसमांदा समाज जागरूक होकर सच और झूठ को जान चुका है कहा कि भाजपा सोचती नहीं करती है, आगामी लोकसभा चुनाव पहले से बेहतर प्रदर्शन कर केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने कहा कि पसमांदा अब किसी के बहकावे में आने वाला नही है। उसे अपना सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य देश को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करने वालों के साथ खड़े होने पर दिखाई दे रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कथनी को करनी में बदलने वालों के साथ संपूर्ण देश खड़ा है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पसमंांदा कल्याण की चिंता पसमांदा समाज के लिये गौरव का विषय है। राष्ट्रीय प्रवक्ता एड0 शमीम अनवर अंसारी ने कहा कि संपूर्ण देश का पसमंादा समाज उसके मान-सम्मान एवं कल्याण की चिंता करने वालों की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। इसका सकरात्मक प्रतिफल आगामी सभी प्रकार के चुनाव में दिखाई देगा। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ ने की। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता एड0 शमीम अनवर अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रो. मसूद आलम फलाही, मोहम्मद अहमद अंसारी, शाइस्ता अख्तर सलमानी, हारून राइन, शकील घोसी, मारूफ अंसारी, डाॅ. फैयाज अहमद फैजी, जुबैर मंसूरी, मजहर अंसारी, नदीम अंसारी, अनवर राइन आदि पसमांदा बुद्धिजीवीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।