Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

असम जदयू की नवगठित राज्य समिति गठित – नीतीश मॉडल को जन जन तक पहुँचायेगी : राजीव रंजन प्रसाद

सहारा जीवन न्यूज
गुवाहाटी। जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं असम प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि परेश नाथ के संयोजकत्व में नई राज्य समिति का गठन कर लिया गया है। उपाध्यक्ष पद पर शमशूल आलम, डेविड रंपी, मुनमुन देवरी, सुनील देवनाथ, उज्ज्वल सैकिया, महासचिव पद पर बिपलब बानी बोरगोहाय, अब्दूस सलाम चौधरी, जमशेदुर रहमान,नवाब मिस्बाहुल आलम, सचिव पद पर अब्दुल नसीम, प्रणव मेधी, तसलीमा नसरीन, पुलिन चेतिया, प्रतिभा बारदोलाई, डॉ दीप्ति माली, कस्तूरी देवी, सोना दास और प्रवक्ता पद पर काजी नक़ीब अहमद को मनोनीत किया गया है। कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार ब्रह्मों, बरनाली चेटिया, बिंदु सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो रहेंगे।
उन्होंने बताया कि असम में जहां हिमन्ता बिस्वा सरमा सरकार में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं, वहीं भ्रष्टाचार चरम पर है, दूसरी तरफ केंद्र में मोदी सरकार बेरोजगारी खत्म करने एवं महंगाई को नियंत्रित करने के वायदों को पूरा करने में असफल हो रही है। ऐसा लगता है कि संसदीय मूल्य एवं लोकतांत्रिक परंपरा संक्रमण के शिकार हो गये हैं। अब देश की उम्मीदें बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बढ़ गई हैं। लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की अगुवाई करें। उन्होंने कहा है कि हालात बुरे हैं।मजबूती से हमें संगठित होकर अभियान चलाना होगा।

99 Marketing Tips
Digital Griot