सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीते 24 मार्च से शुरू एनएसएस विशेष शिविर का समापन 31 मार्च को हुआ।शिविर के प्रत्येक दिवस के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा योग-आसन, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति संबंधी सर्वे और कार्यक्रमों से औरंगाबाद,जागीर,खालसा आदि क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया।शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि राष्ट्र भक्ति ही उनका सर्वोपरि लक्ष्य है।समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० विवेकानंद नायक ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों और सेवाओं के लिए सभी को प्रेरित किया।एनएसएस समन्वयक डॉ० पवन कुमार चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में — हम नहीं,पहले आप — की भावना का विकास करना है,जिससे कि सामाजिकता को बढ़ावा मिल सके।संपूर्ण शिविर के आयोजक डॉ० प्रणव कुमार आनंद एवं डॉ० तरुणा ने बताया कि इस प्रकार के शिविर समाज से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं जो कि स्वयंसेवकों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।बीबीएयू के कुलपति संजय सिंह ने सभी स्वयंसेवकों व आयोजन मंडल के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय में समय- समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।