सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय की प्रधानाचार्या/जिला आयुक्त गाइड डॉ फूलकली गुप्ता के नेतृत्व में सत्र 2022-23 के परीक्षाफल का वितरण हुआ, अंकपत्र प्राप्त करके छात्राएं खुशी से खिल गयीं, डॉ फूलकली गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत कक्षा के लिए आप सभी को शुभकामनाएंँ,अब अग्रिम कक्षा हेतु तैयारी में लग जाइए, अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लीजिए उसे प्राप्त करने के पहले आराम न कीजिए, हमें अपनी सामर्थ्य का शत प्रतिशत अपने राष्ट्र के उन्नयन हेतु लगाना है, अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय और स्वयं को आदर्श विद्यार्थी के रूप में विकसित करना है, साथ ही प्रधानाचार्या ने समस्त सम्मानित अमेठी वासियों से अपनी बेटियों का प्रवेश राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में करवाने हेतु आमंत्रित किया,सत्र:2023-24 हेतु 1 अप्रैल से प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। कार्यक्रम में डॉ ऋचा देवी, डॉ यशस्विनी भट्ट, ज़ररीन वेगम, ममता कुमारी, कुमुद सिंह, अनीता यादव, श्री नाथ शुक्ल, रामकुमार तिवारी, विजय कुमार शुक्ल, सुरेश बहादुर सिंह, फतेह बहादुर सिंह,दुखछोर सिंह, रामनाथ मिश्र, रामबहादुर, राजेन्द्र, प्रियांशु, रमाशंकर तिवारी सहित सैकड़ों अभिभावकों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।