सहारा जीवन न्यूज
वाराणसी: राजातालाब थाना की पुलिस ने ला कालेज रोड स्थित पाल काम्पलेक्स से गुरुवार को दोपहर बाद चोरी की गई काम्पलेक्स मालिक की बाइक काम्पलेक्स से 150 मीटर उत्तर लहरू पटेल के कटरे के सामने से लावारिस अवस्था 12 घंटे के अंदर बरामद की। बताया जाता है कि बाइक चोरी से परेशान राजातालाब वासियों ने इस बाइक की बरामदगी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी और थानाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्य सरगना के नाम सहित पुरे मामले का खुलासा करने का अनुरोध किया है। बताते चले कि पिछले दो माह से क्षेत्र से कई बाइक की चोरी हुई थी, और चोरी की घटनाएँ बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासी हिमाद्री ट्रस्ट के प्रमुख राजकुमार गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को सतर्कता बरतने के लिए आलाधिकारियों को ट्वीट कर अवगत कराया है।