Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

श्री राम की जन्म स्थली और मां सरजू के पावन तट पर भागवत कथा

सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। माँ सरयू के तट पर बह रही है श्री राम कथा की कल कल गंगा मौका है प्रभु श्री राम के जन्म महोत्सव पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सानिध्य में श्री राम जन्म महोत्सव समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी डॉ राघवाचार्य महाराज भागवत चर्चा करते हुए कहा कि यह वही धरती है जहां त्रेता युग में प्रभु श्री राम अवतार और जब श्री राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है और मां सरयू के पावन तट पर भागवत चर्चा हो रही है। ऐसा सुरम्य वातावरण जिस भी मनुष्य को प्राप्त होता है वह धन्य हो जाता है।
श्रीमद्भागवत की चर्चा करते हुए संजय कृष्ण दास ने कहा कि भगवान भक्त के बस में रहते हैं और पहलाद जी के पुकारने पर आनंदकंद परमेश्वर प्रकट हो जाते हैं और श्री राम की जन्म स्थली और मां सरजू के पावन तट पर भगवत चर्चा का अवसर प्राप्त हुआ मैं स्वयं धन्य धन्य हो गया। अमरनाथ पांडे महाराज ने श्री राम और भक्त हनुमान की चर्चा करते हुए कहा कि इस कलयुग में हनुमान जी ही अयोध्या के राजा हैं और श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस प्रभु श्री राम की चर्चा को सुनकर वह निश्चित ही गदगद हो रहे होंगे। स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर जो भी चर्चा की जाए वह कम होगी लेकिन प्रभु के नाम में इतनी शक्ति है और उनके नाम स्मरण मात्र से ही मनुष्य के सभी क्लेश कट जाते हैं और वह नामस्मरण जब सप्तपुरियो के प्रथम पुरी अयोध्या में हो तो निश्चित ही मनुष्य कृत कृत हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ जनार्दन उपाध्याय ने किया। तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी महाराज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर संत एम बी दास सहित सैकड़ों की संख्या में संत महंत श्रोता गण उपस्थित रहे। भागवत चर्चा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

99 Marketing Tips
Digital Griot