सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर इन्सटीट्यूट की 10वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाए। कैंसर के उपचार के लोगों को बाहर न जाना पड़े, उन्हें संस्थान में ही उपचार की उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में बायोस्टैटिस्टिशियन और हॉस्पिटल इंफॉर्मेटिक्स के पद का कार्योत्तर अनुमोदन, सुरक्षा सेवाओं और ऑनलाइन टेस्टिंग एजेंसी के लिए एचएलपीसी की मंजूरी, 4 उपकरणों के एचएलपीसी का अनुमोदन, आईटी विशेषज्ञों के पदों की स्वीकृति, विशेषज्ञों के मानदेय की स्वीकृति, राष्ट्रीय एवं विदेशी छात्रों के लिए प्रेक्षण कार्यक्रम तथा सीएमई एवं सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुश्री श्रुति सिंह, एसजीपीजीआई के डायरेक्टर श्री आर0के0 धीमन, रजिस्ट्रार डॉक्टर असीम रशीद, सीएमएस प्रोफेसर अनुपम वर्मा सहिता वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से टीएमएच मुंबई के उप निदेशक प्रोफेसर पंकज चतुर्वेदी और डॉक्टर रजनी सरीन ने प्रतिभाग किया।