सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कानपुर नगर के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य ll बी पी सिंह के संयोजन में आयोजित ईट राइट मिलेट्स मेला के अंतर्गत आयोजित वाकाथन का शुभारम्भ प्रातः 7बजे जॉइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर हिमांशु गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर सहायक आयुक्त खाद्य (ll) कानपुर नगर के नेतृत्व में किया गया l वाकाथन में विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के बच्चे,एन. सी. सी. कैडेट्स, होमगार्ड विभाग व सिविल डिफेन्स के साथ साथ आम जनमानस लगभग 1200 लोगों ने राजीव पेट्रोल पंप से मेला स्थल मोतिझील तक 1.5 किलोमीटर की दूरी तय कर संपन्न हुआ l मेला स्थल पहुंचने पर सभी बच्चों एवं आम जनमानस को श्री अन्न लड्डू, बिस्किट्स व छाछ देकर लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह हेमंत रामचरण यादव, रोहित मल्होत्रा, नरेश भगतानी,विमलेश् यादव,राजेश निगम,राम जी ,मनोज अन्शवानि आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।