Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

अगले रामनवमी तक अयोध्या धाम अपने नाम के अनुकूल भव्यता एवं आकर्षण को करेगा प्राप्त- मुख्यमंत्री

सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। मुख्यमंत्र द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अयोध्या विजन के तहत 134 परियोजनाओं का कार्य चल रहा हैं जो लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाए जाने तथा इसके संस्कृतिक के अनुरूप कार्य करें जिन कार्यों को पूरा होना है उक्त के कार्य की गति को बढ़ाएं और जिन कार्यों को इस माह या अगले माह पूरा होना है उसे समय से अच्छे ढंग से करें। रामपथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ में जिनकी दुकानें टूटी है उनको शत प्रतिशत दुकानें दी जाय। कौशलेश कुंज अमानीगंज आदि स्थलों पर जो बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकाने बन रही हैं उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस बैठक में अयोध्या सांसद श्री लल्लू सिंह ने सरयू नदी पर बैराज बनाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शहर में साफ सफाई एवं दुकानदार जो विस्थापित हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटित करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव ने रुदौली में पंपिंग स्टेशन बनवाने की मांग की है जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने घर घर जल योजना के तहत सड़क तोड़ने का मामला उठाया जिस पर मुख्यमंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, एमएलसी श्री हरिओम पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनहित का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था टॉयलेट चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण आदि विभागों की समन्वय से टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 608 टॉयलेट पॉइंट बने है। आगामी वर्षों में 2600 लगाने की प्लानिंग है। आयुक्त द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिला अधिकारी नितीश कुमार ने भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ से विस्थापित दुकानदारों के बारे में कहा कि इनके आवंटन हो चुके हैं तथा दुकान आदि का निर्माण अंतिम चरण में है अयोध्या विजन से जुड़े कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। एडीजी जोन एवं आईजी जोन श्री प्रवीण कुमार ने राम जन्म भूमि के सुरक्षा के संबंध में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी ने रामनवमी अवसर तथा विभिन्न त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने व्यापक बिंदुओं पर जानकारी दी।

99 Marketing Tips
Digital Griot