कलकता, सहारा जीवन संवाददाता
सर्वसुलभ वेलफेयर । फाउण्डेशन कलकत्ता द्वारा युवाओं छात्रों के लिए आयोजित “कम्प्यूटर नेटवर्किंग एंड क्लाउड कम्प्यूटिंग मास्टर वर्कशॉप ” में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों से बडी संख्या में छात्रों अभिभावकों तथा प्रोफेसनलस ने भाग लिया। जिसमें नेटवर्किंग एंड क्लाउड कम्प्यूटिंग में कैरियर अवसर, सर्टिफिकेशन प्रोसेस एंड हैंड्सऑन डेमोंस्ट्रेशन तथा विस्तार से जानकारी दिया गया। वर्कशाँप समापन के बाद फाउन्डेसन के संस्थापक डी के राय ने छात्रों को प्रमाण पत्र जारी किया।
फाउन्डेसन के संस्थापक डी के राय ने ई० नम्रराज के द्वारा दिए गए संबोधन को लाभ प्रद बताया। राय ने बताया कि समाज के निर्धन छात्रों के लिए निःशुल्क तथा निम्न शुल्क पर किये जा प्रशिक्षण से अब तक लगभग 2500 छात्रों को लाभ पहुंचा है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा ।
वर्कशॉप के संचालन में सहयोग एवं सुझाव के लिए दिनेश प्रसाद सिन्हा साऊथ अफ्रीका, राजेश राय कोलकाता, राम बालक राय कोलकाता, सतीश राय प्रयागराज और तपन सिंह देवघर और सभी छात्र छात्राओं एव अपने टीम का राय ने अभार व्यक्त किया।