अमेठी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता व सचिव/जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब अमेठी द्वारा विज्ञान शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण हेतु जनपद के 10 विद्यालयों के 110 चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षक/ शिक्षिकाओं को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, फुरसतगंज, के लिए प्रस्थान किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं को भ्रमण द्वारा विज्ञान की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा जिससे उनके विज्ञान के प्रति रुझान व जिज्ञासा को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जागरूकता हेतु आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल एसबीएस पब्लिक स्कूल क्राइस्ट द किंग जगदीशपुर द बनियान ट्री जगदीशपुर राजकीय आईटीआई गौरीगंज राजकीय आईटीआई आदि विद्यालयो के चयनित 110 मेधावी छात्र अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट फुरसतगंज पहुंचा। सेंटर इंचार्ज वरुण गुप्ता ने बच्चों को फुटवियर डिजाइन और डेवलपमेंट की तकनीक से बच्चों को अवगत कराया तथा भविष्य में इस क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। इंस्टीट्यूट के डिप्टी मैनेजर ओ पी सिंह ने छात्र छात्राओं को इंस्टिट्यूट के इतिहास तथा यहां पर किए जाने वाले नवीन आविष्कारो तथा कोशिशो से परिचित कराया। इस्टीट्यूड के एसिटेंट मैनेजर नलिन पांडे, मनोज विमल, सीमा यादव और सुमित फर्नांडिस आदि ने छात्र छात्राओं को लैब और मशीनों के कार्य को विस्तार से समझाया।
यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए। यात्रा में क्लब के श्री संजय कुमार वर्मा, रीता, सरिता यादव, देवेश पांडे, शालिनी गुप्ता सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक ने भ्रमण यात्रा में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।