Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 15 से 30 अप्रैल के मध्य सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें पूरे जिले में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को रुपए 5 लाख का इनाम, दूसरी स्थान पर आने वाली टीम को रुपए 2.5 लाख तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को रुपए 1.25 का इनाम दिया जाएगा, इसके साथ ही सांसद युवा खेल में जो भी युवा मंडल प्रथम आएंगे उसे 2.5 लाख रुपये का इनाम, दूसरे स्थान पर आने वाले को रुपए 1.25 लाख तथा तीसरे स्थान पर आने वाले को रुपए 1.1 लाख का इनाम दिया जाएगा, इसके साथ ही जो शिक्षण संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे उनमें प्रथम स्थान पाने वाले को रुपए 1 लाख द्वितीय स्थान पाने वाले को रुपए 75 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को रुपए 51 हजार का इनाम दिया जाएगा। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिए मा. सांसद महोदया ने संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की जी-20 की ब्रांड अंबेसडर एवं पूर्व वायुसेना अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी जो उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणादाई वक्ता एवं लेखिका भी हैं उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता की महत्ता तथा उसमें युवाओं की भूमिका पर संबोधित करते हुए युवाओं को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने, इनोवेशन तथा तकनीकी क्षेत्र में योगदान देने, पर्यावरण संरक्षण तथा महिला विकास में अपनी भूमिका निभाने को प्रेरित किया। तूलिका रानी को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार, ग्लोबल वूमेन अवार्ड सहित 17 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में वंदना सिंह यूएसए मिस भारत कैलिफोर्निया रनर प्रेसिडेंट कम्युनिटी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा भारत का विश्व शांति का पताका फहराने के लिए आगे आए। कार्यक्रम में मा. सांसद महोदया ने नेहरू युवा केंद्र के 13 युवक मंडलों को खेलकूद किट का वितरण किया। वही नेहरू युवा केंद्र तथा जीआईसी जायज के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, सूचना, कौशल विकास, प्रोबेशन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, बैंक, सेवायोजन विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। वही कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा भेजी गई एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से अभी हाल ही में आयोजित हुए जी-20 कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस सहित लगभग 1000 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मा. सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, मा. विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी”, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot