लखनऊ। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घाटन देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा उप राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ भी उनके साथ उपस्थित रहीं। उप राष्ट्रपति जी , राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा समारोह को सम्बोधित भी किया।राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।