अमेठी : एसपी अमेठी इला मारन जी द्वारा होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के जिले के भीम पर निकले थे। गौरीगंज मुसाफिरखाना रोड पर सम्राट साइकिल्स फैक्ट्री के पास पहुंचते ही सड़क पर दुर्घटना में घायल अवस्था में पड़े 2 व्यक्तियों व एक बच्ची को देखकर तुरंत वहां रुके और घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया।
गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर टीवीएस विक्की से जा रहे दो व्यक्ति और एक छोटी बच्ची को बोलेरो ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बोलेरो की टक्कर से टीवीएस विक्की सवार तीनों लोग घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एसपी अमेठी ने घायलों को देख तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को इलाज के लिए जिलाअस्पताल गौरीगंज भिजवाया। एसपी की यह सराहनीय पहल की चारो ओर चर्चा बन चुकी है।