अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भद्दौर गांव में हुए चाचा भतीजा हत्याकांड मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि हत्यारोपित व्यक्ति सपा के कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से फोटो निकाल कर दिखाते हुए कहा था कि ये वही लोग हैं जिन्हें सपा ने अपने शासनकाल में पाला पोसा था। बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीति गरमा गई। इसके जवाब में गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यालय गौरीगंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाए इसे गैर राजनीतिक ही रहने दें। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार भी सपा का कार्यकर्ता रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा किसके हाथ में है। इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जा चुका है।