यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति व अमेठी से सपा विधायक महराजी देवी की बेटी की शादी में पहुंच वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। उसके बाद मीडिया से सुर्खियों में आए जामो ब्लाक के मंडखा मजरे नौरंगाबाद गांव के आरिफ के यहां पहुंचे और उनके और सारस के बीच इस अनोखे प्रेम को देख उन्होंने खुद सारस को पुचकारते हुए उस पर हाथ फेरा। उन्होंने आरिफ की काफी तारीफ भी की। इस दौरानअखिलेश यादव के साथ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह व सपा के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। वहां से चलकर अखिलेश यादव मुसाफिरखाना के भद्दौर गांव बृजेश यादव के घर पहुंचे जहां चाचा भतीजा हत्याकांड के बाद से मातम पसरा हुआ था। अखिलेश यादव ने मृतकों के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं। इस दुखद घटना की हम निंदा करते हैं।