सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन करके पार्टी के युवा व संघर्षशील नेता जयसिंह प्रताप यादव के शिवनगर खेरौंना आवास पर कार्यक्रम लगाकर लोगों को चौका दिया। संसोधित कार्यक्रम के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव जयसिंह प्रताप यादव के दुर्गापुर रोड शिव नगर खेरौना स्थित आवास पर पहुंचे जहाँ पर हजारों की संख्या में उपस्थित जयसिंह के समर्थको ने ख़ुशी में पुष्प वर्षा कर अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। अखिलेश यादव ने जयसिंह के परिवार जनो से मुलाक़ात कर कुशल क्षेम जाना व चाय नाश्ता कर पार्टी के कार्यकर्ताओ नेताओं से मुलाकत कर फोटो भी खिंचाई व पार्टी को मजबूत करने के साथ लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आवाहन किया । वहीं सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के घर व्यक्तिगत कार्यक्रम लगाकर अखिलेश यादव का पहुंचना विधानसभा के साथ पूरे जिले में हर आदमी के लिए चर्चा का विषय बना रहा । पार्टी में जयसिंह का बढ़ते कद के तौर पर देखा जा रहा है।