नल की जगह को लेकर अगले दिन दो पक्षों में चल गए लाठी डंडे आधा दर्जन हुए बुरी तरह से घायल
अमेठी : थाना मोहनगंज के अन्तर्गत पूरे बसावन दास मजरे तिलोई में हजूरी साहेब बाबा की मजार के निकट शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश वर्मा ने चार नम्बर हैण्ड पम्प लोगों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया था।
ग्रामीणों की रजामंदी से नल लगवाने की जगह पर सहमति बनने के बाद नल लग गया।
ग्रामीणों की सहमति से नल लगवाए जाने के बाद गांव के रोहन सिंह अपने खेतों की तरफ गए तो वहां नल लगा देख वहां मौजूद कुछ लोगों से उसका विरोध शुरू किया।विरोध बढ़ा तो दो पक्षों में तू – तू मैं – मैं शुरू हो गया। फिर क्या था, दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिससे दोनों पक्षों से तीन तीन लोग घायल हो गये।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुंचाया जहां एक पक्ष कमला देवी पत्नी सुरेश कुमार 62वर्ष, जोधन पुत्र ञगरुप उम्र 58 वर्ष तथा संतलाल पुत्र जगरुप उम्र 47 वर्ष तथा दूसरे पक्ष मंजू सिंह पत्नी रोहन सिंह 52 वर्ष तथा रोहित पुत्र रोहन सिंह 26 वर्ष और गोपाल सिंह घायल हो गये।
पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।