सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र में सदरेपुर गांव से तीन दिन पहले गायब हुए ध्रुव प्रताप उर्फ गोलू का शव गांव की सीमा में बने तालाब में उतराया हुआ पाया गया। जिसके बाद गांव वालों में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने परिवार वालों के साथ मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए लिखित तहरीर देकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों से उनकी झड़पें भी हुई। गौरतलब हो कि 3 दिन पूर्व हंडिया थाना क्षेत्र के सदरेपुर गांव के निवासी भानु प्रताप यादव का बेटा तीन वर्षीय ध्रुव प्रताप यादव घर के सामने खेलते हुए गायब हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उसकी तलाश हर जगह की गई लेकिन नहीं मिला। इसबीच बृहस्पतिवार सुबह गांव से लगभग 300 मीटर दूर सीमा पर बने तालाब में उसका शव पानी में उतराया हुआ मिला। जिसके बाद गांव वालों ने आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस सम्बन्ध में डीसीपी गंगानगर अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि परिजन से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही हत्यारों की तलाश को पुलिस टीमें गठित कर उनको सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि जल्दी ही इस पूरे मामले पर पड़ा पर्दा उठा दिया जाएगा तथा हत्यारों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।