सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नैनी प्रयागराज का जाना माना अध्ययन केंद्र एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट ( शुआट्स) का प्रशासनिक समूह वित्तीय अनियमितताएं और फर्जी नियुक्ति मामले में फंस गया है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद प्रयागराज एसटीएफ के सीओ नवेंदु सिंह संस्थान में जांच पड़ताल कर अपनी टीम के साथ खुद एफआईआर दर्ज कराने नैनी कोतवाली पहुंचे थे। एसटीएफ ने 419,420,467,468,471 समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक शुआट्स के चांसलर,वाइस चांसलर समेत 11 प्रशासनिक अधिकारी एफआईआर में आरोपी हैं। उधर शुआट्स में एसटीएफ की दबिश की बात फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। संस्थान में जांच पड़ताल को लेकर शुआट्स का कोई भी अधिकारी अपनी जुबान से कुछ भी नहीं कह रहा है। जिससे संस्थान की तरफ से समाचार को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। यहां तक कि अधिकांश स्टाफ अपना मोबाइल नंबर भी बिजी किए हुए थे।