सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती की ईंट से मारकर हत्या किए जाने में शामिल आरोपी युवक को बुधवार को गिरफतार कर दारागंज पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। लीव इन रिलेशनशिप में रहते हुए कत्ल की वजह शक बना था। आरोपी को दबोचने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वारदात में इस्तेमाल किया गया ईंटा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक थाना दारागंज में पंजीकृत इस हत्या के मुकदमे में अभियुक्त अभियुक्त मनीष कुमार यादव पुत्र स्व. रोशन लाल यादव थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी जिले का रहने वाला है। दारागंज पुलिस ने उसे कुम्भ लोनिवि स्टोर नं. 04 परेड थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त टूटा हुआ ईंटा घटनास्थल के पास से बरामद किया है। अभियुक्त मनीष कुमार यादव यादव (27) ने पूछताछ में बताया कि वह सूरत में रहकर हवाली कपड़ा व धागा पीठ पर लाद कर दूसरे व तीसरे मंजिल में ले जाने का काम करता था। वहीं पर उसकी मुलाकात सुनीता साकेत से हुई जिसका पति मर गया था। दोनों वहीं पर साथ में रहते थे। साथ में सुनीता की पुत्री दामिनी उर्फ राधा भी रहती थी। दोनों लोग शराब का सेवन करते थे। लगभग 10 दिन से माघ मेला में आये थे। 29 जनवरी को मनीष और सुनीता साकेत दोनों शराब पिये थे तथा अण्डा खाकर काली सड़क से फ्लाई ओवर के बगल से जा रहे थे। इसी दौरान मेरा सुनीता साकेत से विवाद होने लगा तो मनीष ने सुनीता को मारा पीटा था। वह सुनीता को अन्य लोगो से बातचीत करने को रोकता था लेकिन वह नही मानती थी । नही मानने व विरोध करने के कारण उसने जान से मारने की नियत से पास में पड़ा हुआ टूटा ईंट से उसके सिर में दो-तीन बार मारा था । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी । फिर उसे उठाकर अस्पताल ले जा रहा था तभी पुलिस वाले आते दिखाई दिये तो मनीष ने घटनास्थल से कुछ दूरी आगे चलकर सुनीता को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना दारागंज,उ.नि. पवन कुमार सिंह,का. सागर यादव, पवन-II,अनिकेत शर्मा, महिला सिपाही शामिल हैं।