सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। संगम नगरी के कारोबारियों पर मौत का साया मंडरा रहा है। अपराधी कारोबारियों को टारगेट बनाए हुए हैं। शहर से सटे झूंसी के छतनाग रोड पर सोमवार को तिवारी मार्केट में जूता कारोबारी का रक्तरंजित शव मिला है। बताया जा रहा है कि बिजली के हीटर से पीट-पीटकर उसे टार्चर किया गया और हत्या कर दी गई। उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर इलाकाई पुलिस और आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ पहुंच गए थे। मृतक कारोबारी की पहचान अंकित अग्रवाल के तौर पर की गई है। वह शहर के व्यस्त मोहल्ले पानदरीबा जानसेनगंज का रहने वाला था। झूंसी में उसने न्यू अग्रवाल फुटवियर नाम से जूते की दुकान खोल रखी है ।