सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
हैरान करने वाली खबर है कि भारत में प्रतिवर्ष आतंकी घटनाओं से ज्यादा सड़क हादसों में देशवासियों की जान चली जाती है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को ऑटो रिक्शा ,ई-रिक्शा ,साइकिल रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मिश्र भवन चौराहा सिविल लाइंस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान में यह जानकारी दी। विधायक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है ,जो किसी भी आतंकी घटना से बहुत ही ज्यादा होती है। किसी आतंकी घटना में अगर इतने लोगों की मृत्यु होती तो इससे पूरे विश्व में सालों बहस चलेगी। जबकि सड़क हादसों में इतने लोगों की मृत्यु हो जाने के बावजूद आम जनता में अभी भी चर्चा में यह विषय शामिल नहीं है। इस महत्वपूर्ण जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपील किया कि आमजन तथा सवारी गाड़ी चलाने वाले चालक सड़क सुरक्षा नियमों का ना केवल पालन करें बल्कि अपने घर में, अपने मोहल्ले में, अपने शहर में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार मौर्य ने बताया की यह सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। सड़क दुर्घटनाओं में जो मृत्यु का प्रतिशत है उसको आधा करना है। यह न केवल परिवहन विभाग का मामला है बल्कि यह सभी लोगों के सहयोग का मामला है। सभी लोगों के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस कार्यशाला में श्री रघुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टेंपो टैक्सी यूनियन , रमाकांत रावत महामंत्री टैक्सी टेंपो यूनियन ,पीटीओ विक्रांत सिंह एवं ऑटो रिक्शा बस चालक परिचालक वाहन स्वामी उपस्थित रहे।