प्रयागराज। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मॉं बागेश्वरी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महन्त बलवीर गिरी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे अनुष्ठान को दक्षिण भारत के ११ ब्राह्मण एवं बाघम्बरी गद्दी के सभी बटुक ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया। मॉं सरस्वती, मॉं बागेश्वरी देवी एंव प्रभु श्री निरंजन देव भगवान कार्तिकेय देव के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
उपनयन संस्कार कराया
बसंत पंचमी के पर श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में स्थित
श्री महन्त विचारानन्द संस्कृत महाविद्यालय के नये विद्यार्थियों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया गया।