राजेश सरकार
प्रयागराज। ‘निवेश और रोजगार’ थीम पर इस बार तीन दिवसीय
उत्तर
प्रदेश
दिवस
का
आयोजन
24 जनवरी से 26
जनवरी
तक जिला
पंचायत
के
प्रेक्षागृह
एवं
प्रांगण में
आयोजित
होगा। कार्यक्रम
का
शुभारम्भ
मध्यान्ह 12
बजे
से
किया
जायेगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस की मुख्य थीम ‘‘निवेश और रोजगार’’ है।
इस
अवसर
पर
संगोष्ठि
यां,रो
ड शो,उद्यमी
सम्मेलन आदि कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाॅल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्र
म के
सिलसिले में जिलाधिकारी
संजय
कुमार
खत्री
ने
स
भी विभागों के अधिकारियों
की
जिम्मेदारी
निर्धारित
की
है।
तीन दिवसीय
इस
कार्यक्रम
में
निवेश
एवं
रोजगार
‘ डिजीटल उत्तर प्रदेश, साईबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयक प्रदर्शनी, नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी(मोटे अनाज) बने खाद्य्य पदार्थों से सम्बंधित प्रदर्शनी, राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश स्थापना से लेकर अबतक की विकास यात्रा से सम्बंधित संकलित प्रदर्शनी सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।