26 जनवरी बसंत पंचमी पर्व पर होगी मां सरस्वती, मां बागेश्वरी, गुरु निरंजन देव कार्तिकेय स्वामी की मूर्ति
सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। सोमवार को महागणपति हवन के साथ बाघंबरी मठ में चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलवीर गिरि जी महाराज ने बताया कि 26 जनवरी को मां सरस्वती, मां बागेश्वरी, गुरु निरंजन देव कार्तिकेय स्वामी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि 11 ब्राह्मण दक्षिण भारत के और मठ के 21 ब्राह्मणों ने सोमवार को महागणपति हवन के साथ अनुष्ठान शुरू किया। इसके बाद प्रकार शुद्धि पूजन हुआ। वहीं, सांध्य कालीन पूजन में वास्तु पूजन, रक्षोहन वहन, बलिदान पूजन किया गया। महंत ने बताया कि मंगलवार को विम्ब परिग्रह और दुर्गा हवन होगा। साथ ही सांध्यकालीन पूजन में विम्ब शुद्धि और अधिवास पूजन होगा। इस अनुष्ठान में 11 ब्राह्मण दक्षिण भारत के और 21 ब्राह्मण मठ के पूजन में शामिल हैं।
बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि मठ परिसर में इसमें अष्टभुजा मां दुर्गा और भगवान कार्तिकेय स्वामी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू किया गया है। 26 जनवरी को विशेष आयोजन में दूर-दूर से साधु संत शामिल होंगे। इस मौके पर विशाल भंडारा भी लगाया जाएगा
25 जनवरी को सुबह अधिवास पूजा और सुब्रम्हण्थ हवन, सांध्य में शय्याधिवास और कलश स्थापना होगी। इसके अलावा 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठा अधिवास हवन, कला तत्तव हवन, कलश अभिषेक और महापूजन होगा। शाम को भंडारा लगाया जाएगा।