सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी, प्रयागराज में सड़क सुरक्षा का संकल्प छात्र एवं छात्राओं ने लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला नोडल अधिकारी ( सड़क सुरक्षा ) प्रोफ़ेसर ओम प्रकाश ने छात्र- छात्राओं को यातायात संबंधित नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करते हुए छात्रों ने हेलमेट पहनने ,सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करने, ड्राइविंग सीट पर बैठ कर मोबाइल प्रयोग न करने का संकल्प लिया। बता दें कि महाविद्यालय में इस समय सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है l इस व्यस्त समय के मध्य छात्र-छात्राओ ने यातायात संबंधी नियमों का सख्ती से से अनुपालन का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर भास्कर शुक्ल,नोडल अधिकारी डॉ रामकुमार सिंह ,डॉक्टर कंचन ,डॉक्टर रफत अनीस ,डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव आदि प्राध्यापक उपस्थित थे l