राजेश सरकार
सहारा जीवन न्यूज
प्रयागराज। यमुनानगर के घूरपुर इलाके में युवक के कत्ल की खौफनाक साजिश का खुलासा इलाकाई पुलिस ने लाश बरामद किए जाने के 48 घंटे के दौरान कर दिया। पुलिस ने बताया कि बेरहम मां ने अपने दो बेटों और बहू संग मिलकर कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था। मामूली मारपीट का इंतकाम इतना खौफनाक होगा, इसका अंदाजा वारदात का खुलासा करने वाली घूरपुर पुलिस टीम को भी नहीं हो सका। जसरा बाजार में रहने वाले केशरवानी परिवार के दो बेटों ने मां और पत्नी संग मिलकर 18 साल के युवक को घर में बुलाया और चापड़ से उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। वारदात की कड़ी 18/19 जनवरी 2023 से जुड़ी है। इस दिन घूरपुर इलाके की पुलिस को खबर मिली कि दौना मंदिर से दक्षिण दिशा में कुछ दूरी पर एक शव पड़ा है। सूचना पर फौरन पुलिस व अफसरान मौके पर पहुंचे और तफ्तीश में जुटे। डेडबाडी की शिनाख्त श्वेतान्श उर्फ अमन मिश्रा के रूप में हुई। इसके बाद घूरपुर थाने में मुअसं 24/2023 धारा 147/148/149/302/201/506/34 भादंवि0 पंजीकृत किया गया।
इस घटना के शीघ्र अनावरण को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश तथा सहायक पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा के विशेष योजना को फाॅलो करते हुए प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में घूरपुर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि शव पर तेज धार वाले हथियार से वार किए जाने के बावजूद मौके पर खून के निशान नही मिले। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ कि श्वेतांश की हत्या कही और कर शव को छिपाने के नीयत से झाड़ियों में लाकर डाला गया था। गहन विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि श्वेतान्श उर्फ अमन मिश्रा का कुछ माह पूर्व नितीश केशरवानी पुत्र मल्लू केशरवानी निवासी लालचन्द्र इण्टर कालेज के सामने जसरा बाजार घूरपुर प्रयागराज के साथ मामूली मारपीट हुई थी और श्वेतांश 18 जनवरी को नितीश के घर के पास देखा गया था। इस महत्वपूर्ण जानकारी पर खोजबीन व अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि नितीश के साथ मामूली सी बात पर हुई मारपीट का बदला लेने के इरादे से परिवार वालों ने श्वेतांश उर्फ अमन मिश्रा की हत्या घर के अंदर ले जाकर की गई थी। मुखबिर की सूचना पर ही शनिवार रात अमिलिया तिराहे से दोनों भाइयों पुरुषोत्तम केशरवानी व शुभम केशरवानी को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे तीनों भाई व माँ शिवकली व पुरुषोत्तम की पत्नी ममता ने योजना बनाकर एक राय होकर श्वेतान्श की हत्या घर के अन्दर कमरे में ले जाकर की थी। लाश को छिपाने के उद्देश्य से उसे ले जाकर दौना मंदिर से कुछ दूरी पर फेंक दिया था। हत्या में प्रयुक्त चापड़ को केशरवानी परिवार ने लोगो ने घर में ही बक्से के नीचे छिपा दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त शुभम केशरवानी की निशांदेही पर रक्तरंजित चापड़ उसके घर से बरामद किया। घटना मे प्रयुक्त हीरो होण्डा बाइक भी बरामद कर ली गई है। कमरे का निरीक्षण करने के दौरान दीवारों और फर्श पर खून के छीटें चारो तरफ फैले हुये पाए गए। अभियुक्तों को थाने दाखिल किया गया। इसके कुछ देर बाद ही मुखबिर खास से सूचना मिली कि दोनों भाइयों की गिरफ्तारी की खबर पाकर उसकी मां और पुरुषोत्तम की पत्नी भागने की फिराक मे चाका ब्लाक के पास मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने चाका ब्लाक पहुँचकर अभियुक्त शिवकली व ममता को ब्लाक तिराहे से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस तरह वारदात के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम केशरवानी एवं उसका भाई पुरुषोत्तम केशरवानी पुत्र मल्लू केशरवानी, मां शिवकली तथा पुरुषोत्तम की पत्नी ममता केशरवानी के विरुद्ध घूरपुर थाना में मु.अ.स. 24/2023 धारा 147/148/149/302/201/506/34 तथा
30/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में में जेल भेजा जा रहा है। वारदात में इस्तेमाल किए गए आला कत्ल रक्तरंजित चापड़ एवं बाइक समेत हत्यारोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक घूरपुर अश्वनी कुमार, चौकी प्रभारी गौहनिया एसआई ताराचंद्र, हेड कांस्टेबल सुभाष राम निषाद, सिपाही राम विनय यादव, महिला सिपाही कीर्ति गुप्ता एवं नैन्सी शामिल थे।
प