अमेठी: यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों को भिन्न भिन्न माध्यमों से यातायात नियम का पालन करने की अपील भी किया जा रहा है इसके बाद भी वाहन चालक मनमर्जी अनुसार वाहन चला रहे हैं। जिधर मर्जी हुई बिना इंडिकेटर या बिना हाथ के इशारा किए हुए मुड़ रहे हैं उस घूम जा रहे हैं जिसका खामियाजा अगले वाहन या व्यक्ति को दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ वाकया अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर कस्थुनी के निकट हुआ। लखनऊ की तरफ से आ रहा डीसीएम गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया जिसमें डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीसीएम व ट्रैक्टर की टक्कर होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक भी घायल है या नहीं, पता नहीं चल सका।