राजेश सरकार
प्रयागराज। राजस्थान में हुई 18वीं राष्ट्रीय बैंड डिस्प्ले प्रतियोगिता में प्रयागराज स्काउट एवं गाइड ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने सफलता प्राप्त होने पर पूरी स्काउट एवं गाइड टीम का उत्साहवर्धन किया। सीडीओ ने कहा कि प्रयागराज स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना, सेंट एंथोनी गर्ल्स स्कूल, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद, रामप्रताप इंटर कॉलेज सिरसा, राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज, बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज के सभी स्काउट एवं गाइड तथा इनके लीडर को उनके शानदार सफलता पर बधाई और आशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी तरह उत्तर प्रदेश व प्रयागराज का नाम उज्जवल करते रहेंगे।