Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जनता की समस्याओं का निदान ही प्राथमिकता-एस डीएम

इम्तियाज खान सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर। जिले की बल्दीराय तहसील जिले की पांचवी तहसील है तहसील होने के नाते फरियादियों की लाइन अक्सर लगी रहती है
तहसील बल्दीराय में जब से उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की तैनाती हुई फरियादियों की संख्या में और इजाफ़ा हो गया।
बातचीत में उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता रहती है कि बराबर कोर्ट चले,जो भी फ़रियादी आये उनकी समस्याओं का निस्तारण हो,समाधान दिवस के बारे में बताया कि जितनी भी समस्या समाधान दिवस में आती उनका भी निस्तारण समय से हो।
आगे उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को नियुक्ति हुई तब से शिकायतों में इज़ाफ़ा हुआ है और यह दो ही परिस्थितियों में होता है या तो निस्तारण हो रहा है या काम नही हो रहा है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण कुछ व्यवधान भी आता है लेकिन जो उपलब्ध है उसी से काम करवाना है। अधिवक्ता संघ बल्दीराय के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,बद्री नाथ शुक्ला,आनंद तिवारी, अखिलेश पाठक ने बताया कि जब से उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई तब से रूटीन के हिसाब से कोर्ट चल रही है, मुकदमें नए नए रोज़ दायर हो रहे है,फैसला भी हो रहा है।

99 Marketing Tips