अभिनय सिंह चंदेल
*पंजीकृत तीन शिकायतों में सिर्फ एक का हुआ निस्तारण
पनवाडी़ महोबा। थाना पनवाड़ी में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार एसडीएम अनुराग प्रसाद थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। तीन शिकायतें में से दो शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। दो शिकायतों का नियम अनुसार जांच कर निस्तारण किया जाएगा। पनवाड़ी में थाना समाधान दिवस में सीओ एसडीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस की प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें कहा कि शिकायत का निस्तारण करने से पहले शिकायतकर्ता से जरूर बात की जाए शिकायत से यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता तो शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा । कहा जो शिकायत आई उनको निपटाने में लापरवाही न बरते इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और अपराध रजिस्टर को चेक किया और कहा कि जो भी पेंडिंग पड़ी कार्यवाही को तुरंत पूरा किए जाने की निर्देश दिए और उन्होंने रात्रि में की जा रही पुलिस की ड्यूटी में सख्त निर्देश दिए।