Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बृजेश कुमार उपाध्याय के निधन पर शोक सभा आयोजित की

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बृजेश कुमार उपाध्याय के निधन पर शोक सभा आयोजित की

अमेठी: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति जनपद अमेठी ने अपने वरिष्ठ पत्रकार और वॉइस ऑफ अमेठी समाचार पत्र के संपादक, डॉ. बृजेश कुमार उपाध्याय के निधन पर डाक बंगला गौरीगंज में शोक सभा आयोजित की। बता दें की डॉ. उपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है जिससे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

शोक सभा में जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार और विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति देने की ईश्वर से कामना की गई।उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्रा और प्रदेश महामंत्री अरुण तिवारी व प्रदेश के संरक्षक के दिशा-निर्देशों पर आयोजित बैठक में पत्रकारों के हितों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अखिलेश कुमार मिश्रा ने सुझाव दिया कि जिन साथियों का सदस्यता फॉर्म पूर्ण हो चुका है, उन्हें लखनऊ कार्यालय भेजने की प्रक्रिया 14 तारीख के बाद शुरू की जाए, ताकि उनका कार्ड समय से बन सके और बीमा प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी हो सके।

इसके अलावा, जिले के संयोजक विनोद श्रीवास्तव ने ग्रुप में सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जोड़ने पर बल दिया lउत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति लखनऊ व प्रदेश के जिलों में इसकी शाखाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डालने हुए जनपद के संयोजक विनोद श्रीवास्तव ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उक्त संगठन मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं को जनपद एवं प्रदेश स्तर पर उठाएगा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दिलाया जाएगा वही पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।बैठक में संयोजक विनोद श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, पवन, संतोष सिंह, राम कुमार, शिवाकांत योगेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips