सहारा जीवन न्यूज
तिलोई अमेठी। क्षेत्र के शाहमऊ स्थिति अष्टभुजा देवी मन्दिर प्रांगण मे आगामी 4नवम्बर तक आयोजित संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक ध्यान यज्ञ के लिए श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे व अबीर गुलाल के साथ स्थानीय कस्बा होते हुए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । भव्य कलश शोभायात्रा भ्रमण करते हुए क्षेत्र के शाहमऊ आबादी कोट पहुंची जहां वैदिक परंपराओं के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन अर्चन के साथ कलश में जल भरा गया।कलश में जल भरने के बाद कलश शोभायात्रा कथा स्थल पहुंची जहां श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्य अयुष क्रषण महराज छोटे सरकार द्वारा किया गया। कथा के आयोजक राज ललन त्रिपाठी व निबेदन शाहमऊ पूर्व प्रधान अम्ब्रऱीश त्रिपाठी ने बताया कि संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जा रहा है श्रीमद् भागवत अमृत वर्षा की पावन कथा शाहमऊ आबादी कोट गेट पर विराजमान अति पावन प्रसिद्ध मॉ अष्टभुजा देवी मन्दिर पर किया गया है । कथा के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।आज कलश शोभायात्रा में सैकडो की सख्या मे महिला व पुरूषों ने निकल कर भ्रमण किया। मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे राज ललन त्रिपाठी व अम्ब्रऱीश त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के आचार्य कम उम्र मे प्रदेश मे न्यायाधीश तथा संस्कृत मंत्रोच्चारण का बेहतर ज्ञान रखने वाले अनुभवी अयुष कृष्ण महराज छोटे सरकार के मुखार बिन्दु से शुभारंभ होकर समामपन तक कथा चलेगी ।