Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

दीपावली सकुशल संपन्न कराने में सफल रही पुलिस कमिश्नर की कर्मठता

सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। यहां बीती 3 जून को हुई हिंसा का शिकार हो चुके उत्तर प्रदेश के इस संवेदनशील महानगर में ईद, बकरीद, मुहर्रम, नवरात्र और दशहरा के बाद दीपावली के त्योहार को भी सकुशल और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने जैसी महत्व पूर्ण सफलता मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने राहत की सांस ली है। जबकि बीती 3 जून को हुई हिंसा के मद्देनजर यह सबकुछ आसान नहीं था लेकिन फिर भी कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में कमिश्नरेट पुलिस की लगातार बरकरार सक्रियता सतर्कता और कर्मठता ने बीते अन्य सभी त्योहारों की तरह दीपावली के त्योहार को भी सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराकर दिखा दिया। इस बीच संवेदनशील इलाकों में खुफिया पुलिस की भी पैनी नजर रही।
कुल मिलाकर यहां ईद, बकरीद, मुहर्रम, नवरात्र और दशहरा के बाद दीपावली के त्योहार को भी सकुशल और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मिली इस महत्व पूर्ण सफलता का पूरा श्रेय लोकहित के मद्देनजर कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में सफल नेतृत्व कुशलता वाले देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के तेजतर्रार ,व्यवहार कुशल तथा कठोर परिश्रमी वरिष्ठ आईपीएस एडीजी बीपी जोगदंड को दिया जा रहा है। इस बीच उन्होंने सकुशल और शांति पूर्ण दीपावली के लिए अपने मतहतों के साथ शहर वासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें भी दी।
विभागीय सूत्रों की नजर में जहां तक पुलिस कमिश्नर कानपुर के रूप में भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस एडीजी बीपी जोगदंड की चुनौतीपूर्ण नियुक्ति का सवाल है ,उसे उनकी कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ और पीड़ितों के हित में अपने कर्तव्य का पालन सदैव निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना ही माना जा रहा है। यही नहीं भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अबतक के जुझारू कार्यकाल का गहन विवेचन यह भी साबित करता है कि अपनी अबतक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में सैकड़ों सफेदपाश माफिया अपराधियों को भी भरपूर सबक सिखा चुके वरिष्ठ आईपीएस एडीजी बीपी जोगदंड ने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ समझौता आज तक नहीं किया।
इसी आधार पर सूत्रों का दावा यह भी है कि अपनी सफल सराहनीय सेवा और लोक हित वाली अपनी कार्य शैली और उपलब्धियों के फलस्वरूप कई मेडलों के भी यशस्वी धारक अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं जैसी लोक हित की प्रबल विचारधारा वाले बेहद कर्मठ और ईमानदार कानपुर के पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ आईपीएस एडीजी भागीरथ प्रसाद जोगदंड की विवेकशीलता, उनकी दूरदर्शिता, उनकी व्यवहार कुशलता और उनकी कर्मठता पूर्ण कुशल नेतृत्व क्षमता आगामी अन्य सभी त्योहारों को भी कुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराकर ही दम लेगी|

99 Marketing Tips