Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

परिवार की मांगो को जल्द पूर्ण करने के आश्वासन, हुआ अंतिम संस्कार

वीरेन्द्र सिंह
तिलोई अमेठी। स्वास्थ विभाग की लापरवाही से मृतक नदीम के परिजन से मिलने पहुंची आज तीसरे दिन SDM तिलोई,CO मोहनगंज कोतवाली ,कानून गो चेतरा बुजुर्ग पहुचे । जहां भीम आर्मी की टीम पहले से ही मोहजूद थी । SDM तिलोई ने पीड़ित की माग पर तिलोई सीएचसी प्रभारी अभिषेक शुक्ला के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर कार्यवाही का आदेश तथा भीम आर्मी द्वारा पीड़ित की आर्थिक सहायता की मांग में खेती योग्य जमीन देने,5 लाख की आर्थिक सहायता वा बैंक में बंधक जमीन को मुक्त कराने आदि की माग को लेकर परिवार के मागपत्र को स्वीकार्य किया गया।
परिवार की मांगो को जल्द पूर्ण करने के आश्वासन पर परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए ।
इस अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अरुण अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष ऋषि गौतम, जिला संगठन मंत्री अमरेश आजाद, जिला सोसल मीडिया सहप्रभारी अमरजीत अंबेडकर, जिला संगठन सचिव अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ASP संजीत जाटव जिला मीडिया प्रभारी ASP रामू गौतम मौजूद रहें।

99 Marketing Tips