Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

डीडीएस ग्रुप और एचएएल में हुआ समझौता, डिफेंस एक्सपो 2022 का हुआ समापन,

सहारा जीवन न्यूज

गांधीनगर गुजरात। में डिफेंस एक्सपो 2022 का समापन के साथ रक्षा के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने का उम्मीद बढा गया। जहाँ “डेफएक्सपो 2022 के लिए रक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली र्स्टाटअप कंपनीयों को उत्पाद तथा शोध को प्रदर्शित कर आगे बढ़ने का अवसर मिला । इसका उद्घाटन करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा था कि “डिफेंस एक्स- पो न्यू इंडिया की एक भव्य तस्वीर प्रदर्शित कर रहा ” । रक्षा मंत्री रामनाथ सिंह भी क्रार्यक्रम में भाग लिया।
इस क्रार्यक्रम में ‘डीडीएस ग्रुप’ इलेक्ट्रोन्किस नगर, बंगलौर को बड़ी सफलता मिली है । डीडीएस ग्रुप के सीटीओ दुर्गा दत ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बंगलौर और डीडीएस ग्रुप बंगलौर के बीच सहमती पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।
दुर्गा दत्त ने दूरभाष पर बताया कि एयर क्राफ्ट के ‘ डिजाइन एण्ड डेभलपमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रो मैकेनिकल ‘, ‘पाँवर ऑफइलेक्ट्रोनिक्स सीसटम ‘ और ‘लाइटीगं’ सीसटम के लिए क्रार्य करने का समझोता किया गया है ।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बंगलौर के जीएम राजेन्द्र शर्मा ने एच ए एल के तरफ से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया ।

99 Marketing Tips