Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

विकास कार्यों का सीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, विद्यालय में सफाई न होने से हुई नाराज

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकासखंड गौरीगंज की ग्राम पंचायत अरगवां में हो रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एसीसी सीमेंट फैक्ट्री टिकरिया के सौजन्य से ग्राम पंचायत में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें जनपद के वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा प्रतिभाग किया गया शिविर में नेत्र आदि से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किए जा रहे थे जीएम एसीसी फैक्ट्री टिकरिया से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक और ग्राम पंचायतों में भी शिविर आयोजन का कार्य कराएं।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में वर्तमान में कुल 43 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें से वर्तमान में 29 बच्चे उपस्थित पाए गए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रांगण में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक ना पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया गया है कि सफाई कर्मियों की टोली लगाकर स्कूल में साफ सफाई का कार्य अविलंब कराएं तथा स्वच्छ भारत मिशन एवं हर घर दस्तक अभियान के तहत एंटी लारवा दवा आदि का भी छिड़काव करें। विद्यालय प्रांगण मे जर्जर भवन के धरती करण की प्रक्रिया आदि पूर्ण करा कर बच्चों के खेल कूद हेतु खेल मैदान विकसित किए जाने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिए गए।
बच्चों के तर्कशक्ति का भी परीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा लिया गया जिसमें से सर्वप्रथम कक्षा तीन की छात्रा सकीना से गुणांक संबंधित एवं कक्षा 4 की छात्रा सालिया से विभाजन संबंधित प्रश्न हल करने को दिए गए कक्षा प्रथम के छात्र आलोक से अंग्रेजी अल्फाबेट्स को सुना गया। जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि बच्चों की तर्कशक्ति में और ज्यादा सुधार लाने हेतु समय-समय पर ARP की टीम भी लगाएं।

99 Marketing Tips