अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कृषकों के सम्मान में विकास खंड भादर में समारोह सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। जिसके अंतर्गत कुल 75 किसानों को कृषि के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्यपालन, सहकारिता और दुग्ध विभाग के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र के रूप में सम्मान दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष सिंह द्वारा की गई। कृषक सम्मान समारोह में बृजभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह नेता, सीताराम वर्मा, रामसुख यादव, रबी उपाध्याय आदि कृषक उपस्थित रहे।