Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

थाना गोला में सिपाही के पद पर तैनात दो सगे भाई किए गए बर्खास्त

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाकर दो सगे भाई एक साथ सिपाही के पद पर तैनाती पा गए। नौकरी मिलने के बाद एक शिकायत के आधार पर उनके अभिलेखों का सत्यापन हुआ तो सभी कागजात फर्जी पाए गए। एसपी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया।जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भगनपुर गांव निवासी दो सगे भाई संदीप कुमार तिवारी व नीरज कुमार तिवारी पुत्रगण जगत नारायण तिवारी वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में कूट रचित दस्तावेजों में कम उम्र दर्शाकर सिपाही के पद पर नियुक्त हो गए और उनकी तैनाती जिले के गोला थाने में हो गई। इसी दौरान किसी ने शिकायत कर दी कि नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा लगाए गए दस्तावेज कूट रचना करते हुए उसमे कम उम्र दर्शाकर नियुक्ति पाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच कराई तो खुलासा हुआ कि इन दोनों ने कूट रचित अभिलेखों के आधार पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दुबारा देकर उसमे कम उम्र दर्शाया है और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर पुलिस में भर्ती होने का दोषी पाया गया जिसके आधार पर एसपी खीरी ने 3 अक्टूबर 2022 को दोनों सिपाहियों को पदच्युत करने का आदेश पारित कर दिया।

99 Marketing Tips