सहारा जीवन न्यूज
अमेठी ; सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले टीवी चायल के प्रकार पर रास्ते में मधमक्खियों ने हमला कर दिया। हमला होते ही पत्रकार चिल्लाते हुए लगभग आधा किलोमीटर तक भागे आगे जाकर एक खेत में गिर पड़े। इसी दौरान हमले को देख रहे एक युवक ने घर से कंबल लाकर उन्हें ओढ़ाया तब कही जाकर उनकी जान बची।
संग्रामपुर ब्लॉक के करौंदी निवासी टीवी चैनल नेशन वन टीवी के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव रोज की तरह से सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले। अभी वह लगभग 1 किलोमीटर गए ही थे कि रास्ते में तुलापुर गांव के बाग में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वो भागते रहे और मधुमक्खियों के झुंड ने हमला जारी रखा। इस घटना को दूर देख रहे तुलापुर गांव निवासी अनिल कुमार विश्वकर्मा घर से कंबल लाकर उन्हें ओढ़ा दिया। कंबल ओढ़ने के बाद भी आधा घंटा मधुमखिया उनके ऊपर मंडराती रही उसके बाद धीरे धीरे मधुमक्खियां हटी। इसके बाद उनके गांव के सत्यम श्रीवास्तव को किसी ने फोन से सूचना दी तो सत्यम बाइक लेकर और अशोक श्रीवास्तव को उनके घर ले गए जहां उनके गांव के ही एक डॉक्टर ने इलाज किया। इलाज के दो घटे बाद अशोक को राहत होना शुरू हुआ। फिलहाल अब खतरे के बाहर है।