Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर महिला ने लगाई फांसी तीन की मौत

  तिलोई अमेठी थाना शिवरतन गंज क्षेत्र के गांव कुकहा रामपुर में बीती रात एक 36 वर्षीय विवाहिता महिला ने अपने दो बच्चों की गला काटकर हत्या करने के बाद स्वयं को फांसी के फंदे से लटका कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वही पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारल ने घटनास्थल का निरीक्षण करके पुलिसअधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

    विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के कहां रामपुर निवासी धरमराज पासी द्वारा 7 वर्ष पूर्व दिल्ली से एक विवाहिता को भगाकर अपने घर में ले आए थे उस समय उक्त विवाहिता के साथ 4 वर्ष निधि भी साथ आई थी उसके बाद धर्मराज की पत्नी शीतला देवी उम्र 26 वर्ष ने रितेश को जन्म दिया और सब राजी खुशी रह रहे थे और उसका पति लखनऊ में रहकर ड्राइविंग करके परिवार का भरण पोषण करता था 19 बटे 20 सितंबर की रात में शीतला देवी ने अपने 4 वर्षीय पुत्र रितेश एवं 11 वर्षीय पुत्री निधि की गला काटकर हत्या कर दी उसके बाद स्वयं को फांसी के फंदे में लटका कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

     ग्रामीणों के अनुसार मृतिका की सास ननका उम्र लगभग 80 वर्ष जब सुबह अपनी बहू के कमरे का दरवाजा खुलवाने गई तो दरवाजा नहीं खुला जिस पर ननका ने शोर मचाया तो गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो कमरे का नजारा बेहद सदर विधरक नजर आया जहां पर बच्चों की लाश फर्श पर पड़ी थी वही मृतिका शीतला देवी की लाश छत से झूमती हुई पाई गई इसके चलते गांव में कोहराम मच गया

        इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारल ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना प्रथम दृष्टा सुसाइड का है पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं मृतका के पिता एवं माता दोनों थाने पर मौजूद थे और अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जता रहे थे

99 Marketing Tips