अमेठी। मन्दिर दर्शन गए व्यवसाई की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई हैं। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचकर घटना के वास्तविकता का जायजा लेते हुए प्रभारी मुशीगंज को घटना का जल्दी से खुलासा करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि कोतवाली गौरीगंज के महिमापुर मजरे सराय भागमानी वासी संतोष कुमार पुत्र राम फेर उम्र 42 वर्ष सराय भागमानी के पाण्डेय पुर चौराहे पर टेंट व इलेक्ट्रिक दुकान करता है। जो मंगलवार सुबह कोतवाली मुंशीगंज के गढ़ा माफी हनुमान मन्दिर में दर्शन करने गया हुआ था। जिसे मंदिर के पीछे लगभग डेढ़ बजे अज्ञात कारणों से गोली लग गई। जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई, सूचना पाते ही प्रभारी मुंशीगंज शिवाकांत पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे। चन्द लम्हों के बाद पुलिस अधीक्षक अमेठी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। घटना का गहनता के साथ निरीक्षण किया। घटना के करीब पुलिस को एक असलहा मिला। प्रभारी को घटना का खुलासा जल्दी ही करने का निर्देश दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी के अलावा लडकी सोनल और पुत्र आशुतोष हैं।