सहारा जीवन न्यूज
अमेठी 20 सितंबर, 2022 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा जनपद में 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर, 2022 को जनपद में 5298 गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा पखवाड़े के अंतर्गत अब तक कुल 21234 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं इसी के साथ आयुष्मान योजनांतर्गत जनपद में अब तक 270311 गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।